पंजाब में IT कंपनी के मालिक को आए फोन Call ने उड़ाए होश, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:06 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब भर से लगातार फिरौती की मांग को लेकर धमकी भरे फोन आने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मोहाली से सामने आया है जहां आईटी कंपनी के मालिक से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि कॉल करने वाला कभी खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और कभी गोल्डी ढिल्लों बता रहा था। इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद थाना सोहाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरजोत सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को उन्हें पहली बार धमकी भरी कॉल आई थी, जिसमें कॉलर ने खुद को गोल्डी बराड़ बताते हुए पैसों का इंतजाम करने के लिए कहा। इसके बाद उन्हें लगातार फोन आए। वहीं 13 सितंबर को कॉल आने पर उन्होंने रिसीव नहीं किया, लेकिन 14 सितंबर को फिर कॉल आई, और इस बार कॉलर ने खुद को गोल्डी ढिल्लों बताया और पैसों की मांग दोहराई।
गुरजोत सिंह ने कहा कि जब उन्होंने रकम देने से मना किया तो उन्हें धमकाया गया। 18 सितंबर को उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी गई, जिसके बाद उनका परिवार दहशत में आ गया। इसे लेकर उन्होंने पुलिस को शिकयत दर्ज करवाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here