84 दंगों की मुख्य गवाह ने बयां किया दर्द- कहा ‘3 दिन घर में लाशों के साथ अकेली रही थी’

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 08:53 AM (IST)

अमृतसर(ममता): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आज 1984 हत्याकांड की पीड़ित मुख्य गवाह बीबी जगदीश कौर को सम्मानित किया और मांग की कि गांधी परिवार के खिलाफ मुकद्दमा चलाया जाए, क्योंकि 1984 में सिखों का नरसंहार करवाने वाले असली आरोपी वही हैं। नरसंहार की गवाह और अपने परिवार के 3 सदस्यों को इन दंगों दौरान खो चुकी बीबी जगदीश की ओर से यह खुलासा करने के बाद कि सिखों के सामूहिक हत्याकांड की योजना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ओर से तैयार की गई थी, अकाली दल के प्रधान ने उपरोक्त बयान जारी किया है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि बीबी जगदीश कौर ने बताया है कि किस तरह सज्जन कुमार जैसे नेता राजीव गांधी के  आदेशों की पालना कर रहे थे। इसके लिए श्रीमती सोनिया गांधी से भी पूछताछ होनी चाहिए और कानून मुताबिक उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।  बीबी जगदीश कौर ने बताया कि वह 3 दिन घर में अपने परिवार की लाशों के साथ अकेली रहीं। उन्होंने अपने सैनिक पिता एवं शहीद भगत सिंह को याद किया और कहा कि उसके परिवार ने ऐसा क्या किया था कि उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया। बादल ने कहा कि उनकी ओर से पंथ के सम्मान के लिए दी जाती कुर्बानियों का कभी मूल्य नहीं चुकाया जा सकता। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News