जेल प्रशासन के दावों की खुली पोल, फिर से बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 05:20 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : सैंट्रल जेल लुधियाना में मोबाइल व अन्य संदिग्ध सामान की बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं कैदियों से मिल रहे लगातार मोबाइल पर जेल प्रशासन के दावों की हवा भी निकलती नजर आ रही है। जिसमें सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं। बताया जा रहा है कि चैकिंग के दौरान 4 मोबाइल बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरीटैंडेंट गगनदीप शर्मा की शिकायत पर हवालाती व अज्ञात के विरुध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी गुरदियाल सिंह ने बताया कि 3 लावारिस व 1 मोबाइल हवालाती से बरामद हुआ है, जिसकी पहचान सतनाम सिंह के रुप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News