जालंधर: भीषण सड़क हादसे में 3 प्रवासी मजदूरों की मौत
punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 06:21 PM (IST)

करतारपुर(साहनी): करतारपुर जंग-ए-आजादी के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार 4 प्रवासी मजदूरों की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस संबंध में ए.एस.आई. काबल सिंह ने बताया कि सर्विस लाइन पर करतारपुर से जालंधर की ओर जा रहे ट्रक नं (पी.बी08 बी के 3464) जब जंग-ए-आजादी के सामने जी.टी. पर चढऩे लगा तो विपरित दिशा से एक ही मोटरसाइकिल (पी.बी.09वाई 2627) पर आ रहे 4 प्रवासी मजदूर जिनकी पहचान बच्छन पुत्र घसीटा, रामू मिलन पुत्र अतमज राम मिलन, दुर्गोश पुत्र गौरी लाल निवासी यूपी की मौत हो गई जबकि घायल सुनील कुमार पुत्र राम लच्छण को अस्पताल ले गए जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जालंधर रैफर कर दिया है।
उन्होंने बताया कि यह सभी मजदूर एक राइस मिल में काम करते थे व आज सुबह अपने साथी दुर्गोश को जालंधर मिलने गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri Vrat 2022: आज शुभ योग में करें ये काम, बंगला-गाड़ी होगा आपके पास

वृंदावनः आज बांके बिहारी का दर्शन करेंगे महामहिम, सुरक्षा चाक-चौबंद

एक बार फिर से कोरोना के रिकाॅर्ड तोड़ मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 45.4 फीसदी उछाल, 21 और लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवाद पर काबू है : मनोज सिन्हा