Jalandhar : पीओ चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इन वारदातों में था शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 06:53 PM (IST)

जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस लूटपाट की वारदातों में शामिल एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की है। कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि हंसराज स्टेडियम के पास मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन और कुछ नकदी चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर कोई नंबर प्लेट नहीं है। पुलिस पार्टी तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और विकास विरदी पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी मोहल्ला नंबर 58 सुंदर नगर अलावलपुर, पुलिस स्टेशन आदमपुर, जालंधर ग्रामीण के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एफआईआर नंबर 91, दिनांक 28-08-2024, 304, 3 (5) बीएनएस, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 4, जालंधर के तहत दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान जेम्स मसीह पुत्र बब्लू मसीह निवासी बूटा मंडी जालंधर के रूप में की। पुलिस ने जेम्स को गिरफ्तार कर लिया और 450 रुपए की नकदी सहित मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर नंबर पीबी 08-एआर-8294 और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। पुलिस कमिश्नर की जांच में यह बात सामने आई कि उसके खिलाफ दर्ज 2 एफआईआर में पीओ है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा। शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News