Jalandhar: शहर में डेंगू का सताया डर, ADC ने लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 06:31 PM (IST)

जालंधर : जिला स्वास्थ्य सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र पाल सिंह बाजवा ने जिला निवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर थोड़ा सा समय लाकर यह यकीनी बनाया जाए कि आपने घरों और आसपास जहां भी एडीज मच्छर पनपने की संभावना हो, पानी इकट्ठा न होने दें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से वे खुद को और दूसरों को डेंगू से बचा सकेंगे। डेंगू मच्छर का दायरा 200 मीटर तक होता है, इसलिए अगर लोग अपने घरों को साफ करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें, तो इससे पानी से होने वाली बीमारियों के खिलाफ लड़ाई मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि घर में रखे कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे व अन्य बर्तनों में साफ पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। जिले में अब तक डेंगू के 48 मामले सामने आ चुके हैं और अब यह बीमारी पिछले वर्षों की तुलना में काफी हद तक नियंत्रण में है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई डे गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विद्यार्थियों को डेंगू रोग के लक्षण और उससे बचाव के बारे में भी जानकारी देने को कहा। उन्होंने सीनियर मेडिकल अधिकारियों को डेंगू को नियंत्रण में रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में ड्राई डे अभियान चलाने को कहा। इस मौके पर उन्होंने आम आदमी क्लीनिक की कार्यप्रणाली, एम.आर. इलीमेशन प्रोग्राम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नशा मुक्ति एवं ओएटीएस केंद्र, जननी सुरक्षा योजना, टीबी मुक्त अभियान कार्यक्रम समेत अन्य की कार्य प्रणाली का जायजा लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here