Jalandhar बादशाह हत्याकांड के आरोपी का वीडियो आया सामने, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 11:32 AM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर बादशाह हत्याकांड मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है।  थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। केस में मनु व उसके अन्य साथियों को नामजद किया गया है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेन आरोपी ​​मनु कपूर ढिल्लू को उसके साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने फिलहाल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। बता दें कि गत दिन देर रात बदमाशों मनु कपूर उर्फ ​​​​मनु कपूर ढिल्लू, तोता व अन्य ने अपने साथियों के साथ शनिवार देर शाम फायरिंग की थी। इस दौरान ऋषभ उर्फ बादशाह निवासी अली मोहल्ला की मौत हो गई थी। वहीं फायरिंग के बाद आरोपी मनु का घटनास्थल से फरार होने का एक वीडियो भी देर रात सामने आया था जिसमें वह हाथ में हथियार लेकर फरार होता नजर आया था।

Badshah murder case

गौरतलब है कि देर शाम शहर के अंदरूनी बाजार खिंगरा गेट में पुरानी रंजिश के चलते एक कांग्रेसी नेता के चहेतों ने 2 एक्टिवा सवार युवकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें एक युवक ऋषभ कुमार बादशाह की अस्पताल में मौत हो गई है जबकि दूसरे युवक इशु का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दीवाली के अगले दिन पटाखों की आड़ में चलाई गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें क्राइम सीन पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस के हाथ कुछ गोलियों के खोल लगे।

वहीं पीड़ित के परिजनों व सर्मथकों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रर्दशन कर वारदात के आरोपी मनू कपूर गैंग के साथियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। माहौल गरमाता देख जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को शांत करवाने की कोशिश की।

जानें क्या है पूरा मामला

मृतक के सर्मथकों व एस.के. कल्याण ने बताया कि एक दिन पहले मनू कपूर, साजन सहोता व उसके गैंग के 12 साथियों ने मिलकर ऋषभ कुमार उर्फ बादशाह को अकेले घेर कर पिटाई की थी और अगले दिन राजीनामा करने के लिए मनू कपूर ने बाप-बेटा ने बुलाया था। ऋषभ कुमार व इशू दोनों खिंगरा गेट के पास पहुंचे थे कि मनू कपूर और उसके पिता ने उन्हें घेर कर हमला कर दिया। दोनों किसी तरह जान बचा कर भाग रहे थे कि मनू कपूर व अन्य हमलावर जिनके हाथ में 3 रिवालवर थे, जिनमें से मनू कपूर ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान करीब 9 राऊंड चले, जिसमें दो गोलियां बादशाह के पेट में लगी और एक गोली इशू के हाथ में लगी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। बादशाह की हालत गंभीर को देखते हुए सत्यम अस्तपाल ने उन्हें दूसरे जौहल अस्पताल में रैफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News