Jalandhar : सिर्फ 10 हज़ार के लिए दोस्त बना हैवान... पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 08:49 PM (IST)
जालंधर : जालंधर पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना लोहिया की टीम ने अमनदीप सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी आकाशदीप उर्फ कालू (निवासी मुरीदवाल) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सिर्फ 10 हज़ार रुपये लूटने के लिए अपने साथी की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने शव को छिपाने के लिए ट्रैक्टर का टायर उसके सिर पर चढ़ा दिया, ताकि यह हादसा लगे।
यह वारदात 3 अक्तूबर की शाम को हुई थी। मृतक अमनदीप सिंह, निवासी चक चेला (थाना लोहिया), उस दिन ठेकेदार आशमन निवासी निहालूवाल के खेतों में आलू लगाने का काम करने गया था। काम के बाद ठेकेदार ने अमनदीप को 10 हज़ार रुपये मजदूरी के तौर पर दिए थे। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक आकाशदीप उर्फ कालू ने शराब पीने के बाद पैसे लूटने का मन बना लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि जब अमनदीप ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने पहले उसका गला घोंटा, फिर ट्रैक्टर का टायर उसके सिर पर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की गहनता से छानबीन के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाशदीप उर्फ कालू को काबू कर लिया जिसे कि अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।

