Jalandhar Bus Accident : चंद सेकेंड पहले का Video आया सामने, देखें क्या बने थे हालात...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:07 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जालंधर में गत दिन जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर गांव जल्लोवाल के पास एक पर्यटक बस की ईंटों से भरी ट्रॉली के साथ टक्कर हो जाने के कारण को बस चालक और बस में सवार 3 लोगों की मौत और 11 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे से पहले की एक वीडियो सामने आई है जिससे हलचल मच गई है।
हादसे से पहले की वीडियो आई सामने
इस हादसे में एक बाप और बेटे की भी मौत हुई, जिसके बाद उनका सामान उनके परिवार को दिया गया। मृतक व्यक्ति के दूसरे बेटे ने जब अपने पिता के मोबाइल की गैलरी देखी तो वह हैरान रह गया। इसमें हादसे के पहले की वीडियो सामने आई है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कैसे बस ड्राइवर तेज रफ्तार में बस को दौड़ा रहा है। यही नहीं इस दौरान बस ड्राइवर साथ में कुछ खा-पी भी रहा है। वीडियो बनाने वाले दावा किया कि ड्राइवर कुछ नशीली चीज खाकर पानी पी रहा है। ये हादसे से कुछ ही समय से पहले की है।
जानकारी अनुसार, दिल्ली से जम्मू जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बस जब काला बकरा के पास पहुंची, तो यह नेशनल हाईवे पर आगे चल रही एक ईंटों से भरी ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस की टक्कर से ईंटों की भारी ट्रॉली सड़क में पलट गई। मौके सड़क सुरक्षाा फोर्स की टीम ने घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पतालों में पहुंचाया। इस हादसे में बस चालक सतविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी भालख रियासी (जम्मू कश्मीर) और बस में सवार कुलदीप सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, गुरबचन सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली, वरिंदर पाल सिंह पुत्र रविंदर निवासी माशीवाड़ा की मौत हो गई है जिनकी लाशों को सड़क सुरक्षा बल द्वारा जे.सी.बी. की मदद से बाहर निकाला गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here