श्री गुरु रविदास महाराज जी के जयकारों से गूंजा जालंधर, निकाली जा रही विशाल शोभायात्रा

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 03:44 PM (IST)

जालंधर (सोनू): श्री गुरु रविदास महाराज की 647वीं जयंती 24 फरवरी को देशभर में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के अवसर पर आज जालंधर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में वार्षिक जोड़ मेला 25 फरवरी तक मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  लाडोवाल टोल प्लाजा को लेकर बड़ी Update, किसानों ने लिया अब यह फैसला

PunjabKesari

जालंधर शहर में निकाली जा रही विशाल शोभायात्रा सतगुरु रविदास धाम से शुरू होकर गुरु रविदास चौ, डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मिकी चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक, लव-कुश चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, माई हीरां गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकी चौक और श्री गुरु रविदास चौक से होते हुए सतगुरु रविदास धाम पर समाप्त होगी।

PunjabKesari

यहां यह भी बता दें कि बस्ती गुजां, शास्त्री नगर, बस्ती दानिशमंदा व अन्य बस्तियों से भी भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। इस मौके पर सांसद सुशील कुमार रिंकू, अकाली नेता पवन टीनू समेत कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह और कई अन्य राजनीतिक नेता इस विशाल शोभायात्रा में शामिल हुए। श्रद्धालु श्री गुरु रविदास महाराज जी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 12th के Exam को लेकर माता-पिता परेशान, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को लिखा पत्र

PunjabKesari

विभिन्न संगठनों ने संगत के लिए विभिन्न प्रकार के लंगर भी लगाए हैं। श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी को बहुत अच्छे से सजाया गया है। भव्य पालकी का आयोजन किया गया है। शोभा यात्रा के मार्ग को झंडों से सजाया गया है और शोभा यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ है और संगत गुरु रविदास जी की महिमा में रंगी हुई नजर आई।

यह भी पढ़ें:  Farmers Protest : किसानों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने को लेकर हरियाणा पुलिस का नया बयान

PunjabKesari

यह भी पढ़ें:  Breaking : शहीद किसान शुभकरण सिंह को लेकर CM मान का बड़ा ऐलान

PunjabKesari

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News