Jalandhar: राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 06:42 PM (IST)

जालंधर : महानगर में गैंगस्टरों, लुटेरो व नशा तस्करों के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम के तहत थाना मकसूदां जालंधर दिहाती पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। राहगीरों से चोरी व लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने इनसे 3 दातर, 5 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। बता दे ये गिरोह मेन जी.टी. रोड जालंधर पठानकोट पर आने-जाने वाले राहगीरों से लूट व चोरी की घटना को अंजाम देते थे। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जालंधर-पठानकोट रोड पर रही चोरियो व लूट की वारदातों को मद्देनजर रखते हुए रोड पर गश्त और नाका बंदी की ड्यूटी सख्त की गई है। इसकी चलते 7 जून को मुख्य अफसर थाना द्वारा विभिन्न पुलिस पार्टियां बनाकर जालंधर-पठानकोट रोड और स्थानीय थाना में भेजा गया था। शिकायतकर्ता राजवंत कौर पत्नी सुखविंदर सिंह निवासी बाबू लाभ सिंह नगर थाना बस्ती बावा खेल जालंधर के बयानों पर दर्ज मामले की जांच दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान गुरविंदर कुमार उर्फ हड्डी पुत्र अशोक कुमार, साहिल पुत्र रकेश कुमार निवासी स्टेशन रोड लोहिया, जालंधर और अनमोलप्रीत उर्फ प्रीत पुत्र मिलखा सिंह निवासी सैदा मोहल्ला नजदीक बस स्टैंड सुल्तानपुर लोधी, कपूरथलार के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 2 दातर, 4 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस पार्टी रायपुर, रसूलपुर, काहनपुर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार परविंदर सिंह, सतनाम सिंह पुत्र कश्मीरा सिंह निवासी उधोवाल थाना महितपुर, जालंधर व  को काबू किया गया। ये दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं और लूटपाट के आदी हैं। इनके कब्जे से 1 दातर, 1 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। उक्त सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनसे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News