पंजाब में लूटपाट की वारदातें करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 01:31 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि):नशा खरीदने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को थाना डिवीजन नं.2 की पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद कर केस दर्ज किया है।

जांच अधिकारी मलकीत सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान रीयाज आलम निवासी माता रानी चौक,विजय सिंह निवासी माता रानी चौक के रुप में हुई है। पुलिस ने उन्हें सूचना के आधार पर टी-प्वाइंट सिविल अस्पताल के नजदीक से दबोचा है। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News