जालंधर में सुलझा ''आई लव मुहम्मद'' विवाद, गले मिल दोनों पक्षों ने कही ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:03 PM (IST)

जालंधर (सोनू/मजहर): जालंधर में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है। इस मुद्दे से जुड़े दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को गले लगा कर पंजाब में भाईचारा कायम रखने की बात कही है। 'आई लव मुहम्मद' के मसले पर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन के दौरान 'जय श्री राम' का नारा लगाने वाले योगेश मैनी और उक्त प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समुदाय के नेताओं के बीच समझौता हो गया है।
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने हिंदू और मुस्लिम समुदाय के नेताओं को अपने घर बुलाया और दोनों के बीच सुलह करवाई। इस दौरान दोनों पक्षों ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पंजाब का भाईचारा सभी के लिए एक मिसाल है और इसे हमेशा बनाए रखना चाहिए। इस बीच मुस्लिम समुदाय के नेता अयूब खान ने वादा किया कि हम सभी त्योहार साथ मिलकर मनाएंगे और दिवाली पर वह योगेश मैनी के घर जाकर उनके साथ खुशियां बांटेंगे। इस दौरान दोनों समुदायों के नेताओं के साथ-साथ आम आदमी पार्टी का पूरा नेतृत्व भी मौजूद रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here