Jalandhar : रातों रात करोड़पति बना जालंधर का परिवार, लगी डेढ़ करोड़ की लाटरी

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 12:17 AM (IST)

जालंधर : जालंधर में एक परिवार का रातों रात अमीर बनने का सपना साकार हुआ है। बताया जा रहा है कि शहर में सेवानिवृत्त कर्मचारी की डेढ़ करोड़ की लाटरी लग जाने से पूरे परिवार में खुशी छा गई तथा ढोल नगाढ़ों के साथ खुशी का इजहार किया गया। 

जानकारी अनुसार सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी रूप लाल की डेढ़ करोड़ की लाटरी लगी है, जिसके बाद घर में खुशी का माहौल है । उन्होंने बताया कि 200 रुपए खर्च करके स्टेट लाटरी का टिकट खरीदा था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह जीत जाएंगे। मीडिया से बात करेत हुए उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अखबार में परिणाम पढ़ा तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। रूप लाल ने कहा कि वह इन पैसों से अपने सपने पूरा करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News