Jalandhar : दिन दिहाड़े लूट की बड़ी वारदात, गन प्वाइंट पर बंधक बना लुटेरे ले उड़े लाखों का माल
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:13 AM (IST)

जालंधर : शहर में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बिक्रमपुरा से सामने आया है, जहां सरेआम हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित 20 वर्षीय युवक उदय ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे कुछ लोग घर का दरवाजा खटखटाने लगे। जैसे ही उसने दरवाजा खोला, लुटेरे गन प्वाइंट पर अंदर घुस आए और परिवार को धमकाते हुए ढाई लाख रुपए की नकदी और तीन सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना नंबर-3 के एएसआई जोरावर मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी लेते हुए पीड़ित के बयान दर्ज किए। वहीं इस प्रकार की घटनाएं लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर रही हैं।