Jalandhar में 14 साल की नाबालिगा को किया Pregnant, मामला होश उड़ा देगा

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 02:02 PM (IST)

जालंधरः देश भर में बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला पंजाब के जिला जालंधर का सामने आया है, जहां 12 साल के नाबालिग लड़के ने 14 साल की नाबालिगा से शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसके 5 बच्चे है, जो मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाती है। कुछ देर पहले पति की मौत के बाद वह खुद गांव मुआवजा राशि लेने गई थी। इसी बीच उसकी 14 साल की बेटी घर में अकेली थी, जहां भोगपुर का रहने वाला एक किसान का नाबालिग बेटा आया और उसने बेटे के साथ संबंध बनाए। 

आरोपी ने बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी और फरार हो गया, जिसके चलने उसने परिवार को कुछ नहीं बताया। जनवरी 2025 में मैं अपनी बेटी के साथ बिहार गई तो वहां मेरी बेटी ने पेट दर्द की शिकायत की। मैं उसे लेकर हस्पताल में लेकर गई तो जाँच उपरांत पता चला कि मेरी बेटी 7 महीने की गर्भवती है। डॉक्टर ने लड़की के गर्भवती होने की रिपोर्ट भी दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने भोगपुर पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News