रद्द हो सकती हैं जालंधर नगर निगम हाउस की मीटिंग, जानें क्यों

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 05:20 PM (IST)

जालंधर (सोमनाथ): नगर निगम हाउस की अठारह जनवरी को होने वाली मीटिंग रद्द होने की संभावना है। इस मीटिंग में कई प्रस्ताव विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि पंजाब में निकाय चुनावों का ऐलान कर दिया गया तथा राज्य में निकाय चुनावों वाले क्षेत्र में आज से कोड ऑफ कंडक्ट लग गया है। ऐसे में विकास से संबंधित सभी नए कार्य ठप्प हो जाएंगे।

हाउस की बैठक में भी कई विकास कार्यों पर विचार किया जाना था, इस बार की बैठक में कुल 22 प्रस्ताव पेश किए जाने थे। इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि यह बैठक नहीं हो पाएगी। इस संबंध में नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि यदि हाउस की मीटिंग के एजेंडे में चुनाव आचार संहिता के खिलाफ कोई प्रस्ताव है तो यह मीटिंग रद्द हो सकती है। उधर मेयर जगदीश राज राजा का कहना है कि इस संबंध में डी.सी. घनश्याम थोरी से बात की जाएगी तथा अगर अनुमति मिलेगी तो हाउस की बैठ होगी।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News