जालंधर नगर निगम की ज्वायंट कमिशनर का तबादला-अमित सरीन तैनात

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 09:13 PM (IST)

जालंधर : पंजाब सरकार की तरफ से आज दो पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है जिसके तहत जालंधर नगर निगम के ज्वायंट कमिशनर का तबादला किया गया है। ज्वायंट कमिशनर की पोस्ट पर तैनात शायरी मल्होत्रा को एसडीएम फगवाड़ा गया गया है। जबकि उनकी जगह पर जालंधर में ज्वायंट कमिशनर के पद पर अमित सरीन को तैनात किया गया है। सरीन फगवाड़ा में एसडीएम के पद पर तैनात थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Pahwa

Related News