Jalandhar : काला संघिया ड्रेन के आसपास रहने वाले लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 11:32 PM (IST)
जालंधर : शहर में से गुजरने वाली काला संघिया ड्रेन के आसपास स्थित इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।
बताया जा रहा है कि काला संघिया ड्रेन के सौंदर्यीकरण के लिए 34.60 करोड़ रुपए की लागत से जो प्रोजैक्ट शुरू किया गया है, वह बहुत जल्द मुकम्मल होने वाला है। दरअसल इस प्रोजैक्ट का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और प्रोजैक्ट के पूरा होते ही इसमें दोआब नहर से पानी छोड़ा जाएगा। इसके साथ-साथ ड्रेन के आसपास ग्रीन एरिया भी विकसित किया जाएगा, जिससे जल व वायू प्रदूषण में भी कमी आएगी। इस प्रोजैक्ट का कार्य जोरों पर है तथा उक्त ड्रेन के शहर में से गुजरते 13 किलोमीटर हिस्से अंदरूनी सफाई और इसके दोनों तरफ किनारों पर स्टोन पिचिंग के द्वारा साइड को पक्का किया जा रहा है।