Jalandhar : स्पा सैंटर में पुलिस की Raid, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 06:33 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में एक स्पा सैंटर में पुलिस की रेड होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि जालंधऱ के माडल टाऊन रोड स्थित एक स्पा सैंटर Spa Kingdom में पुलिस ने दबिश देते हुए कई लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की रेड के दौरान स्पा सैंटर में भगदड़ मच गई और लोग मुंह छिपाते नजर आए। दरअसल पुलिस ने उक्त सैंटर के खिलाफ एक्शन एक लड़की की शिकायत पर लिया है।
मीडिया से बातचीत करते पीड़ित लड़की ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले चुनमुन मॉल के स्पा सेंटर में वह काम करने के लिए आई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसी दौरान स्पा सेंटर में मसाज के लिए आए एक व्यक्ति के आगे उसे परोस दिया गया। स्पा की मालकिन ने मसाज कराने आए व्यक्ति से उसके संबंध बनवाने को मजबूर किया और लगातार ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते पुलिस ने उक्त स्पा सैंटर में रेड कर वहां से कई जोड़ों को हिरासत में लिया है तथा मामले की जांच जारी है।