शादी से लौट रहे परिवार के साथ घटा सड़क हादसा, बाल-बाल बचे कार सवार

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 08:05 PM (IST)

जालंधर (वरुण): लाल रतन सिनेमा के नजदीक वीरवार तड़के शादी से लौट रहे परिवार की गाड़ी अनकंट्रोल होकर सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गाड़ी के एयरबैग खुलने के कारण कार सवार परिवारों की जान बच गई।

जानकारी अनुसार गाड़ी अंबेडकर चौक की तरफ से आ रही थी। जैसे ही गाड़ी लाल रतन सिनेमा के पास पहुंची तो अचानक से गाड़ी गलत दिशा की तरफ आ गई और सामने से सवारी लेकर आ रहे आटो से टकरा गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ जिसके चलते आसपास के लोग भी इक्ट्ठा हो गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के पीछे बैठी महिला आगे आकर फ्रंट शीशे से जा टकराई। हालांकि उसे ज्यादा चोंटे नहीं आई लेकिन कार का एयरबैग खुलने से जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। हादसे में आटो चालक को चोंटे आई हैं जबकि सवारी का बचाव हो गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना 4 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News