Jalandhar : सड़कें बनीं तालाब...झमाझम बारिश से जलमग्न हुआ शहर, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 06:28 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में मंगलवार दोपहर को हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। जिसके कारण शहर की अधिकांश सड़कें पानी में डूब गईं। इस बीच दुकानदारों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आलम यह हुआ कि सड़कों पर डेढ़ फीट से ज्यादा पानी भर जाने के कारण दुकानदारों को अपनी दुकानें तक बंद करनी पड़ीं।
वहीं दोपहिया वाहन पानी में फंसने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, स्कूलों की छुट्टियां होने के कारण बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, बच्चों को घर छोड़ने आ रही बसें भी कई जगहों पर पानी में फंस गईं।
पंजाब के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक पंजाब समेत कई राज्यों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और एस.ए.एस नगर में बारिश की संभावना है। बारिश के बाद ज्यादातर इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here