जालंधर एस.एच.ओ. नवदीप सिंह पर कार्रवाई के बाद पत्नी का बयान, लगाए ये गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 05:59 PM (IST)

जालंधर : ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में आज जालंधर एस.एच.ओ. नवदीप सिंह को डिसमिस किए जाने के बाद उनकी पत्नी सुखविंद्र कौर का बयान सामने आया है। सुखविंद्र कौर ने मीडिया के सामने आकर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में राजनीति हुई है तथा उसका शिकार उनके पति नवदीप को बनाया गया है। उन्होंने किसी भी राजनेता का नाम लिए बिना आरोप लगाए हैं कि इस पूरे मामले में कुछ लोगों ने अपनी पुरानी रंजिशें निकाली हैं। पति नवदीप पर हुई कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की सरासर धक्केशाही है।

उनका कहना है कि उनके पति नवदीप के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने बताया कि नवदीप सिंह के लापता होने की सूचना 3 दिन पहले ही पुलिस कंट्रोल रूम में दर्ज करवा दी गई थी। सुखविंद्र कौर ने कहा कि उनके पति को जान-बूझ कर फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पति नवदीप ने ढिल्लों ब्रदर्स की थाने में पिटाई की थी तो उनका मैडीकल क्यों नहीं करवाया गया। उन्होंने कहा कि ढिल्लों ब्रदर्स ने थाने में महिला कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News