Jalandhar : Fraud Travel Agent की छित्तर परेड, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 09:04 PM (IST)

जालंधर : महानगर में एक Fraud Travel Agent के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर हंगामा किया गया। इतना ही नहीं लोगों ने ठग ट्रैवल एजैंट को पकड़ कर लोगों बीच सड़क पिटाई भी कर दी। मामला नरिंदर सिनेमा के पास स्थित एक इमीग्रेशन सैंटर का है, जहां पर उक्त ट्रैवल एजैंट का दफ्तर है। लोगों का आरोप है कि उक्त ट्रैवल एजैंट लाखों रुपए की हेराफेरी की है। लोगों ने बताया कि उक्त ट्रैवल एजैंट लोगों से लाखों रुपए लेकर विदेश भेजने का दावा किया था, लेकिन पैसे लेने के बाद भी ट्रैवल एजैंट ने लोगों को विदेश नहीं भेजा। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैवल एजैंट को काबू किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News