Jalandhar में त्योहारों के बीच नई आफत! घर से बाहर निकलना मुश्किल
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 09:17 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम ड्राइवर एंड टेक्निकल यूनियन की ओर से हड़ताल रखी गई जिसके चलते शहर में से कूड़े की लिफ्टिंग नहीं हुई और डंप स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे रहे। प्रधान बंटू सभ्रवाल और ड्राइवर यूनियन के प्रधान शमी लूथर की अगुवाई में यूनियन नेताओं ने निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मुलाकात की और आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों से आउटसोर्स पर लगे ड्राइवरों और हैल्परों को तनख़्वाह नहीं मिली है, जिसके कारण उनका घर का गुज़ारा मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि कई कर्मचारियों की बैंक किस्तें भी रुक चुकी हैं और अब तो कोई उधार पर भी पैसे देने को तैयार नहीं है। त्यौहारों का समय होने के बावजूद कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इसी कारण आज यूनियन की ओर से कूड़े की लिफ्टिंग बंद रखी गई और जेट मशीनों व टिपर चलाने वाले ड्राइवरों ने भी काम रोक दिया। पता चला है कि हड़ताल का एक कारण निगम द्वारा खरीदी गई नई मशीनरी की यूनियनों के बीच बांट का मुद्दा भी है । इस दौरान राजन कल्याण, हैप्पी, हतेश नाहर, सुनील दत्त बॉबी उपस्थित रहे। यूनियन नेताओं ने साफ कहा कि जब तक वेतन जारी नहीं होता, तब तक कूड़े की लिफ्टिंग और सीवरेज सफाई का काम नहीं किया जाएगा। यूनियन ने निगम कमिश्नर के सामने यह मांग भी रखी कि लंबा पिंड चौक स्थित नगर निगम वर्कशॉप में सरकारी वाहनों के लिए शेड का प्रबंध किया जाए। बरसात और धूप में गाड़ियां खुले में खड़ी रहने से उनकी बैटरियां और अन्य पार्ट्स जल्दी खराब हो जाते हैं।