Jalandhar : देर रात फगवाड़ा गेट में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 12:41 PM (IST)

जालंधर : शहर में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन बेखोफ चोरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रिकल मार्किट से सामने आया है जहां पर गत रात्रि 2 बजे के करीब United Electrical व साथ लगती दुकानो को निशाना बनाने की कोशिश की गई। लेकिन साथ ही लगते घर में रहते लोगों ने आवाज सुनकर दुकानदारों को फोन किया जिससे दुकानदार मौके पर पहुंच गए और पुलिस को बुलाया।

PunjabKesari

वहीं इलेक्ट्रिक मार्केट के प्रधान अमित सहगल सुरेश गुप्ता एवं संजीव पुसरी भी समय पर पहुंचे गए और पुलिस की मुस्तैदी से एक चोर को मोकै पर पकड़ लिया। बता दें कि बीते 3 दिन पहले भी चोरों ने फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिकल मार्केट में MK ट्रेडिंग कंपनी के ताले भी तोड़े थे। इलेक्ट्रिकल मार्केट के प्रधान अमित सहगल ने  कहा कि यह घटना और पिछले सालों में जो भी हुई चोरी की घटनाओं की जानकारी भी थाना डिविजन 3 के मुखी को दी थी। उसके बाद थाना प्रभारी ने मार्केट में रात की गश्त को बड़ा दिया था। आज उसी के नतीजे की वजह से मार्केट में चोरी होने से बच गई। इलेक्ट्रिकल मार्केट के प्रधान अमित सहगल ने थाना डिवीजन नंबर 3 के प्रभारी एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने समय पर पहुंचकर फगवाड़ा गेट की मार्केट की दुकानो को चोरी होने से बचाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News