Jalandhar: हाईवे की सर्विस लाइन पर पलटा ट्रक, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 09:57 AM (IST)

जालंधर (खुराना): जालंधर शहर में बुनियादी नागरिक सुविधाओं की अनदेखी का नतीजा फिर देखने को मिला। संजय गांधी नगर से गुजरने वाले हाईवे की सर्विस लाइन पर फोकल प्वाइंट के पास बने गहरे गड्ढे में सामान से लदा एक ट्रक फंसकर पलट गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सर्विस लाइन पर पिछले कई महीनों से गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनकी न तो मुरम्मत की ओर न ही नगर निगम जालंधर और न ही हाईवे अथॉरिटी ने ध्यान दिया। नगर आयुक्त और मेयर की चेतावनी के बावजूद, संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण यह सड़क खतरनाक हो गई है।

हल्की बारिश के बाद सर्विस लाइन पर पानी भर गया, जिससे गड्ढे पूरी तरह से छिप गए। इसी बीच, वहां से गुजर रहा सामान से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन ट्रक में लदा सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग निगम प्रशासन को कोसते नजर आए। लोगों का कहना था कि जब तक बुनियादी ढांचे की मरम्मत नहीं हो जाती, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News