Jalandhar: ट्रांसफार्मर से टकरा कर बीच रास्ते पलटा ट्रक, बिजली सप्लाई ठप्प
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:58 AM (IST)

जालंधर (कुंदन/पंकज): शहर के अड्डा होशियारपुर चौक के पर एक ट्रक पलट गया। मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे रोड पर सामान से भरा ट्रक बेकाबू होकर ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद दुकानों से टकरा कर पलट गया। ये हादसा अड्डा होशियारपुर के पास स्थित London Fashion Shop के पास घटी। इस दौरान 3 दुकानों का काफी नुकसान हो गया।
जानकारी अनुसार गत रात ट्रक के बिजली के खंबे से टकराने बाद पलटने से जहां बिजली की सप्लाई ठप रही वही रोड जाम होने के कारण यातायात भी काफी प्रभावित रहा। बताया जा रहा है कि, ट्रक अचानक बेकाबू होकर पलट गया जिसके यह हादसा हो गया। ट्रक चालक कुलदीप सिंह निवासी ब्यास ने कहा कि वह खुद हादसे के बाद रुक गया था। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here