जसपाल हत्याकांड: प्रदर्शनकारियों का फरीदकोट विधायक के घर के बाहर धरना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 04:23 PM (IST)

फरीदकोटः पंजाब के फरीदकोट में पुलिस लॉकअप में एक युवक की 19 मई को मौत के प्रकरण में प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन 22 वर्षीय जसपाल सिंह के परिजनों और उसके नाम बनी कृति समिति ने किया।

वैसे फरीदकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर यह युवक के परिजन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग पिछले कई दिनों से ही धरने पर हैं। भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहां के महासचवि सुखदेव सिंह कोकरी ने बताया कि किसान भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। कृति समिति के अनुसार विभिन्न छात्र संघों के सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों की मांग जसपाल सिंह का शव परिवार को सौंपने और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी है।

आरोप है कि जसपाल सिंह की लाश सीआईए पुलिस ने कहीं ठिकाने लगा दी है। इसी प्रकरण में पुलिस उप निरीक्षक नरिंदर सिंह ने उसी दिन खुदकुशी कर ली थी। विशेष जांच टीम ने इस प्रकरण में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। काफी प्रयासों के बावजूद पुलिस अभी तक जसपाल सिंह की लाश ढूंढ नहीं पाई है। समिति ने यह भी कहा कि फरीदकोट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कि प्रकरण में इंसाफ नहीं मिल जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News