अकाली दल के शिरोमणि कमेटी की ओर से निकाले गए रोष मार्च पर जत्थेदार दादूवाल ने उठाए सवाल
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 10:17 AM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी): हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज 'हरियाणा' में अलग कमेटी के गठन को लेकर काले झंडे लेकर विरोध मार्च निकाला गया। दरअसल, उन्हें इस बात का डर है कि सरकार जल्द ही शिरोमणि कमेटी के चुनाव की घोषणा करने जा रही है, जिसके आधार पर वे कवायद कर रहे हैं।
उन्होंने प्रो. धामी और सुखबीर से एक बड़ा सवाल पूछा गया है कि वे बताएं कि जब 2015 में बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी हुई थी और कोटकपुरा में गोली चलाई गई थी, उस समय शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रधान कमेटी ने काले झंडों के साथ विरोध मार्च क्यों नहीं निकाला।328 श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप गुम हो गए उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा तब काले झंडे कहां थे?
उन्होंने कहा कि एक सिख जो अपने गुरु धामों की सेवा की अरदास करता है, अगर अब हरियाणा की सिख संगतों को सेवा मिली है, तो वे दुखी क्यों हैं? उन्होंने कहा कि लड़ाई केवल गुरु की गोलक के लिए है। उन्होंने सिख समुदाय से अपील की कि वह अपने छोटे भाई हरियाणा में बस रहे सिखों की मदद के लिए नारा लगाने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here