जगदीश टाइटलर की नियुक्ति पर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 04:11 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश) : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने 1984 के सिख जनसंहार को सरकार प्रायोजित हत्या करार दिया है और कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की नियुक्ति पर सवाल उठाया है। जत्थेदार ने सिख नरसंहार में शहीद हुए सिंह, सिंघानी और भुजंगियों को भी याद किया।

दमदमा साहिब में अपनी रिहायश पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि 1, 2, 3 नवम्बर को आजाद भारत में दिल्ली सहित बहुत सारे भारतीय शहरों में सिखों को पीट-पीट कर मार डाला गया था। यह सब तत्कालीन कांग्रेस सरकार के तत्वावधान में किया गया था। राज कर रही पार्टी के कहने पर नरसंहार होना इससे बुरा नहीं हो सकता था। जत्थेदार ने कहा कि आज सिख समुदाय उन बच्चों को याद कर रहा है जो सिख नरसंहार में बिछड़ गए थे। वहीं इसी नरसंहार के दोषी कांग्रेस नेता की नियुक्ति सिखों के जख्मों पर नमक डालने के लिए की गई है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News