श्री पटना साहिब में हो रहे हंगामे को लेकर जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने बिहार सरकार को लगाई फटकार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 08:58 PM (IST)

अमृतसर (सरबजीत) : तख्त श्री हरिमंदर जी पटना साहिब में लंबे समय से चल रहे विवाद को लेकर एक वीडियो के माध्यम से श्री अकाल तख्त साहिब जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि  पिछले दिनों पटना साहिब के सदस्य द्वारा लिखित पत्र देने पर दखल देकर फैसला किया गया है। सिंह साहिब ने कहा कि सूचना मिली है कि कुछ हुलड़बाजों द्वारा हंगामा किया जा रहा हैं और एक तनखाईया घोषित व्यक्ति को जबरन श्री तख्त साहिब ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

सिंह साहिब ने कहा कि पटना साहिब कमेटी ने प्रशासन और सरकार को लिखित नोटिस भी दिया है कि यहां कुछ शरारती तत्व शोर मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतना कुछ होने के बावजूद बिहार सरकार और प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। सिंह साहिब ने कहा कि वह बिहार सरकार से कहना चाहते हैं कि इन शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया जाए और हंगामा बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई तनखाईया घोषित व्यक्ति रोक लगने के बावजूद तख्त श्री हरिमंदर पटना साहिब में अंदर दाखिल होकर धार्मिक मर्यादा निभाता है तो पंजाब के अलावा अन्य राज्यों से भी सिख वहां पहुंचने के लिए मजबूर हो जाएंगे व अगर हालात खराब होते है तो किसी का भी कोई जान-माल का नुकसान होता है इसके लिए बिहार सरकार और पटना साहिब का प्रशासन जिम्मेदार होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News