जालंधर में 13 साल की लड़की की अंतिम अरदास में पहुंचे जत्थेदार गड़गज, लोगों से की अपील
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:48 PM (IST)
पंजाब डेस्क : श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने बीते दिनों जालंधर में 13 साल की लड़की की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दुख सांझा किया। परिवार द्वारा अपने घर पर रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग और अंतिम अरदास में पहुंचे जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने खुद बच्ची की आत्मिक शांति के लिए अरदास की।
इस दौरान जत्थेदार गड़गज ने परिवार से पूरी घटना की जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में श्री अकाल तख्त साहिब और पूरा सिख समुदाय उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह आरोपी की शैतानी सोच है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद और दिल दहला देने वाली है क्योंकि 13 साल की बच्ची की बहुत बेरहमी से हत्या की गई है।
जत्थेदार गड़गज ने कहा कि जब परिवार बच्ची को ढूंढ रहा था तो पुलिस को जानकारी दी और पुलिस अधिकारी आरोपी के घर की जांच बारीकी से किए बिना ही वापिस आ गए। बाद में और सख्ती होने पर बच्ची का शव आरोपी के घर से ही मिला। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में शुरू में लापरवाही बरतने वाले संबंधित पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए, क्योंकि इस मामले में कोई देरी नहीं होनी चाहिए।
जत्थेदार गड़गज ने कहा कि आरोपी व्यक्ति समाज में एक दरिंदा है जिसे कानून के मुताबिक फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदे, चाहे वे किसी भी राज्य या धर्म के हों, अगर उन्हें फांसी दे दी जाए, तो दुनिया से ऐसे पाप खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह इंसाफ की लड़ाई में परिवार के साथ हैं। जत्थेदार गड़गज ने सिख संगत से अपील की है कि समाज में ऐसे दरिंदों का विशेष ध्यान रखा जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

