प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के हक में आए श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 03:24 PM (IST)

तलवंडी साबो: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ शारीरिक शोषण के कथित आरोपों के तहत पिछले करीब 4 हफ़्तों से न्याय की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर संघर्ष कर रहे पहलवानों को सिख समाज से समर्थन की मांग तहत बीते दिन ओलंपिक में कुश्ती की पहली पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान, पद्म श्री साक्षी मलिक ने तख़्त श्री दमदमा साहिब पहुंच कर श्री अकाल तख़्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात की और संघर्ष के लिए समर्थन मांगा।

अपने पति सत्यव्रत के साथ तख़्त श्री दमदमा साहिब पहुंची अंतर्राष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक ने सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह को संघर्ष के कारणों और सभी पहलवानों की मांगों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने सिंह साहिब से सिख समुदाय के नाम एक अपील जारी करने को कहा ताकि पूरा सिख जगत उनके संघर्ष के समर्थन में आ सके।

मुलाकात के बाद सिंह साहिब ने पहलवानों के संघर्ष का समर्थन करते हुए पूरे सिख जगत से अपील की, कि चूंकि संघर्ष अब देश की बेटियों का बन चुका है, इसलिए पूरी सिख कौम संघर्षशील पहलवानों की हर तरह से मदद करे। मुलाकात के बाद साक्षी मलिक ने तख़्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेका और मोर्चे की जीत हेतु अरदास की। तख़्त साहिब के प्रबंधक भाई रणजीत सिंह ने उन्हें सिरोपा भेंट किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Recommended News

Related News