श्री अकाल तख्त साहिब के नवनियुक्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने संभाला पदभार
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 12:49 PM (IST)

अमृतसर : नवनियुक्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने आज श्री अकाल तख्त साहिब जी के जत्थेदार के रूप में पदभार संभाल लिया है। इस मौके पर पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह समेत अन्य तख्तों के जत्थेदार व सेवादार भी शामिल हुए। गौरतलब है कि एस.जी.पी.सी आंतरिक कमेटी की विशेष बैठक में पारित प्रस्ताव संख्या 609 दिनांक 16-6-2023 की मंजूरी के तहत ज्ञानी रघबीर सिंह को जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के पद पर स्थापित करने का निर्णय लिया गया। आज इस कार्यक्रम के दौरान सचखंड श्री हरिमंदर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी अमरजीत सिंह ने ज्ञानी रघबीर सिंह को जत्थेदार अकाल तख्त के रूप में सेवा देने की घोषणा की और उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने नवघोषित जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को जत्थेदार का पद संभालने और सेवा करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनसे पहले पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी अपनी सेवाएं निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कठिन समय में भी गुरु पंथ की परंपरा के तहत सेवा की। एडवोकेट धामी ने धन्यवाद किया और कहा कि मैं ज्ञानी रघबीर सिंह जी से अनुरोध करता हूं कि पंथ की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है और यह जिम्मेदारी चुनौतियों से भरी है जो सेवा सवन्हा गुरु जी ने आपको दी है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को धन्यवाद किया और बधाई दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here