गुरदास मान के भाषा विवाद पर जैजी बी का बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 02:51 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): पंजाबी भाषा को लेकर गायक गुरदास मान पिछले कई दिनों से विवादों में घिरे रहे। हाल ही में पंजाबी गायक और अभिनेता जैजी बी ने गुरदास मान के भाषा विवाद पर बड़ा बयान दिया है।

PunjabKesari

इस बयान में जैजी बी ने कहा, ''जो गुरदास मान कहना चाहते थे, उसे लोगों ने गलत तरीके से लिया, जिस कारण यह विवाद दिनों-दिन बढ़ता ही गया। इसके बाद जैजी बी ने कहा, गुरदास मान को अपना विरोध होते देखकर माफी मांग लेनी चाहिए थी। उनको अपनी बात स्पष्ट करने के लिए मीडिया के सामने आना चाहिए।''

PunjabKesari

हालांकि जैजी बी ने यह भी कहा कि वह खुद भी मान साहिब के बड़े फैन हैं। मान साहिब ने जितनी भी पंजाबी भाषा के लिए गीत गाए हैं, उतने शायद आज तक किसी ने भी गाये ना होंगे। बताने योग्य है कि आज जैजी बी अपनी बेटी के साथ श्री हरिमन्दिर साहिब अमृतसर में नतमस्तक हुए। श्री दरबार साहिब की परिक्रमा करने के बाद दरबार साहिब में माथा टेका और हरेक के भले की अरदास की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News