जेईई एडवांस रिजल्ट: लुधियाना के गुरप्रीत ने ऑल इंडिया में 23वां रैंक किया हासिल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 10:04 AM (IST)

लुधियाना (विक्की) : जे.ई.ई.एडवांस में लुधियाना ऋषि नगर के रमन एन्क्लैव निवासी गुरप्रीत सिंह वाधवा ने ऑल इंडिया में 23वां रैंक प्राप्त किया है। गुरप्रीत ने 396 में से 310 अंक प्राप्त किए हैं। जे.ई.ई.मेंस में उसने ऑल इंडिया में 126वां रैंक प्राप्त किया था। अब वह आई.आई.टी. मुम्बई से कम्प्यटूर साइंस में बीटैक करेगा।  गुरप्रीत ने बताया कि जे.ई.ई.परीक्षा के लिए उसने कोचिंग के अलावा रोजाना 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News