10वें दिन 196 श्रद्धालुओं ने किए गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 01:20 PM (IST)

डेरा बाबा नानक (वतन): गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान जिसकी मिट्टी को छूने के लिए लाखों-करोड़ों संगत द्वारा 72 वर्ष अरदासें की गईं और अंतत: 9 नवम्बर को संगत के लिए वह शुभ दिवस बना जब गुरू जी के 550वें प्रकाश पर्व दौरान संगत के लिए यह रास्ता खुल गया।

चाहे कि करतारपुर साहिब के लिए शर्तें सख्त होने पर या अभी करतारपुर साहिब के रास्ते के लिए सरकारों के प्रबंध नाकाफी हों, लेकिन जो भी संगत अपने इस बिछुड़े गुरुधाम के दर्शन कर वापिस आती है, उनके चेहरों पर चमक दिखती है।9 नवम्बर को करतारपुर कॉरीडोर की शुरुआत के बाद प्रतिदिन संगत का करतारपुर साहिब जाने का सिलसिला जारी है और आज 10वें दिन 196 श्रद्धालु कॉरीडोर द्वारा करतारपुर दर्शनार्थ गए जिनमें पंजाब के अतिरिक्त अन्य राज्यों की संगत भी शामिल थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News