करतारपुर काॅरिडोर को लेकर केंद्र ने जारी किया नोटीफिकेशन

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 10:20 PM (IST)

जालंधरः केंद्र फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र मंत्री नितिन गडकरी का सोशल मीडिया पर धन्यवाद किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि केंद्र सरकार की तरफ से करतारपुर काॅरिडोर पर काम करने की नोटीफिकेशन जारी कर दी गई है।

PunjabKesari

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि कैप्टन की अगवाई वाली राज्य सरकार ने इस एक मिनट के फैसले के लिए 4 हफ्ते का समय लगा दिया। आगे उन्होंने लिखा कि अच्छा होगा कि कैप्टन सरकार बहाने बनाने की बजाय तुरंत काॅरिडोर के निर्माण के लिए काम करना शुरू कर दें।

PunjabKesari

बता दें कि करतारपुर काॅरिडोर के लिए चार गांवों की जमीन एक्वायर की जाएगी, जिनमें चांडू मंगल, जोरियां खुर्द, पखोके टाहली साहिब, डेरा बाबा नानक गांव शामिल हैं। काॅरिडोर के लिए 4.25 किलोमीटर तक के रास्ते के लिए एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक की जिम्मेदारी लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News