RSS नेता के परिवार को खालिस्तान समर्थक ने दी जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 09:39 AM (IST)

जालंधर(वरुण): लश्कर-ए-खालसा खालिस्तान के प्रवक्ता द्वारा आर.एस.एस. नेता विवेक खन्ना और उनकी पत्नी शैली खन्ना (भाजपा पार्षद) को जान से मारने और पंजाब छोड़ने की धमकी दी गई है। विदेशी नंबर से आए फोन में धमकी देने वाला खुद को खालिस्तानी समर्थक बता रहा है जिसका कहना है कि अगर उन्होंने पंजाब, भाजपा, आर.एस.एस. छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन नहीं की तो उनके परिवार का नुक्सान पहुंचाया जाएगा।

PunjabKesari

वार्ड नंबर 17 से भाजपा की पार्षद शैली खन्ना के पति विवेक खन्ना द्वारा इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे के मोबाइल पर विदेशी नंबर से रात 1 बजे धमकी भरे मैसेज और फोन कॉल्स आए थे। उन्होंने व्हाट्स्एप कॉल्स व मैसेज इग्नोर किए लेकिन दोबारा 28 दिसंबर की रात है, उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल रिसीव हुई जिसमें बात करने वाला व्यक्ति खुद का नाम संदीप सिंह खालिस्तानी बता रहा था। उसने धमकी दी कि उन्हें भाजपा और पंजाब छोड़ देना चाहिए अगर उन्होंने ऐसा न करके कांग्रेस पार्टी ज्वाइन नहीं की तो उन्हें जान से हाथ भी धोना पड़ सकता है।

विवेक खन्ना ने इस संबंधी पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। जांच में पता लगा कि जिस नंबर से यह धमकी आई, उस नंबर से पहले भी कई शिवसेना नेता, हिंदू नेता आदि को धमकियां मिल चुकी है। विवेक खन्ना द्वारा व्हाट्सएप कॉलिंग करने वाले व्यक्ति की वीडियो भी बनाई जिसमें वह हिंदी में बात कर रहा था जबकि उसकी भाषा भी कहीं न कहीं पाकिस्तानी लग रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News