घूमने के लिए पंजाब, हिमाचल- जम्मू कश्मीर आने से पहले जानें मौसम का हाल

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 09:24 AM (IST)

पंजाब डेस्कः उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश और पंजाब में ओलावृष्टि के बाद धूप खुलकर निकली, जिससे जनजीवन सामान्य हो गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने की जानकारी दी है। 

know the weather conditions before visiting punjab himachal and jk

उधर, हिमाचल से पाकिस्तान की ओर जाने वाली चिनाब (चंद्रभागा) नदी में पानी का बहाव रुक गया है। लाहौल-स्पीति में सालों बाद इतनी बर्फबारी हुई है, यहां ताजा बर्फबारी हुई है, जिसमें तिंदी, उदयपुर और जाहलमा के पास चिनाब का प्रवाह रुक गया है। तांदी पुल के पास कई दुकानें बर्फबारी की चपेट में आ गई हैं। लोग हिमस्खलन की घटनाओं से उबर चुके हैं। बर्फबारी के कारण 2 दिनों से कई जगहों पर बिजली गुल है और कई मुख्य सड़कें बंद हैं और राहत कार्य जारी है।

PunjabKesari

वहीं खराब मौसम के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर-लेह मार्ग बंद होने से घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया। बारामूला के गुलमर्ग में 35 सै.मी. बर्फबारी और  44 MM बारिश हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News