Canada-India की Tension बीच ये Couple हो रहा Twitter पर खूब Troll, क्या बोले लोग…

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 09:56 AM (IST)

पंजाब डेस्कः विवादों में रहने वाला जालंधर का मशहूर कपल अपनी कई अपत्तिजनक वीडियो को लेकर लोगों के बीच ट्रोल हो रहा है। सोशल मीडिया ट्वीटर के जरिए लोगों ने Memes की बौछार लगा दी है। लोग ट्वीट करके कोई तो इस वीडियो पर मज़ाक उड़ा रहे तो कोई इनकी कड़ी निंदा कर रहा है। लोगों ने यहां तक कह दिया कि अश्लीलता फैलाने पर दोनों पर केस दर्ज होना चाहिए।  

PunjabKesari

एक यूजर ने Memes शेयर करते लिखा कि  इतना फैम इन्हें हजम नहीं हुआ कि अपनी ही प्राईवेट वीडियो बनाकर वायरल कर दी। अन्य एक यूजर ने  कहा कि कनाडा और भारत की टैंशन के बीच इस इस कपल ने आगे आकर  7 मिनट का प्यारा वीडियो बनाया। 

PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने लिखा, इंस्टाग्राम के View के चक्कर में इतने अंधे ना हो जाएं कि मर्यादा भूल जाओं। आप दोनों को लोगों ने Working Couple होने के नाते Support किया था पर आपने Fame के चक्कर में क्या कुछ कर रहे। प्रशासन से निवेदन है इस पर जांच की जाएं। 

आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस के जरिए फेक वीडियो तैयार की गई : पीड़ित
वहीं पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उसकी और उसकी पत्नी की यह एक फेक वीडियो है जोकि उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस) के जरिए उनके चेहरे बदलकर वायरल की जा रही है। उसने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को वायरल न किया जाए, ताकि उनके परिवार की छवि को खराब न किया जाए, क्योंकि सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो उनकी छवि को खराब करने की नीयत से वायरल की गई है।

गन कल्चर को प्रमोट करने के बाद विवादों में आया था कपल
जिक्रयोग्य है कि शहर का मशहूर कपल सोशल मीडिया पर कई दिन माह गन कल्चर को प्रमोट करने को लेकर विवादों में फंसा था, जिसके बाद पुलिस में कपल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। इस मामले में कपल द्वारा पुलिस को बयान दिए गए थे कि सोशल मीडिया में जो गन लेकर उन्होंने वीडियो शेयर की थी, वह खिलौना गन थी, जिसके बाद इस मामले में कपल का समझौता हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News