चार जिलों की पुलिस सुरक्षा फेल कर पठानकोट पहुंचे लश्कर के आतंकवादी

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 12:24 PM (IST)

मजीठा(सरबजीत): पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत के अंदर दहशतगर्दी का माहौल बनाने के लिए कई तरह की चालें चलता रहता है, जिसे नाकाम करने के लिए भारत की अलग-अलग खुफिया एजेंसियों द्वारा समय-समय पर राज्यों को अलर्ट भी किया जाता रहा है। पाकिस्तान में बैठी आतंकवादी जत्थेबंदियों की ओर से पाकिस्तान सरकार की सरपरस्ती के नीचे पंजाब के शांत माहौल को खराब करने और यहां दहशत का माहौल बनाने के लिए पिछले समय दौरान पंजाब में अलग-अलग वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं, जिनमें पठानकोट एयरपोर्ट बेस और दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले शामिल थे, जिसमें कई सिविल और सुरक्षा कर्मचारियों की कीमती जानें भी चलीं गई थीं। इन सभी आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए पंजाब में पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर हाई अलर्ट भी किया जाता रहा है। खास तौर पर पाकिस्तान की सरहद के साथ लगते सरहदी इलाके में सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध भी करने का पुलिस विभाग के जिला अफसरों द्वारा दावा किया जाता रहा है, जिसमें अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट आदि जिले विशेष रूप से शामिल हैं।

दूसरी ओर इस सबके बावजूद लश्कर-ए-तोइबा के 2 आतंकवादी किस तरह से अमृतसर से पठानकोट तक का करीब 100 किलोमीटर का सफर नैशनल हाइवे के जरिए बिना किसी रुकावट के तय करने में कामयाब हो गए जोकि आम लोगों में आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है। जिक्रयोग्य है कि अमृतसर शहरी, अमृतसर देहाती, बटाला, गुरदासपुर आदि चार जिलों की पुलिस की ओर से राष्ट्रीय मार्ग पर ड्यूटी लगाए गए| बैरीकेड और नाकों से ट्रक द्वारा बिना किसी रुकावट के हथियारों की बड़ी खेप लेकर आतंकवादियों द्वारा करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करना कहीं न कहीं जहां एक तरफ उक्त चार जिलों की पुलिस की बड़ी नाकामी जताती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस जिला पठानकोट की ओर से लगाए नाके और हथियारों सहित आतंकवादियों को काबू करके एक बड़ी तबाही होने से बचा लिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News