सुरों के 'सिकंदर' सुपुर्दे खाक, भारी संख्या में लोग देने आए महबूब सिंगर को अंतिम विदाई (तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 07:49 PM (IST)

खन्ना: पंजाब के नामवर गायक और सुरों के सरताज सरदूल सिकंदर को आज सपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।  इससे पहले उनके खन्ना स्थित घर से अंतिम यात्रा शुरू की गई । उनकी शव यात्रा को पूरे खन्ना शहर में घुमाया गया। उनकी मृतक देह को दोपहर 2 बजे फतेहगढ़ साहिब के गांव खेड़ी नौध में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।  

PunjabKesari, last-visit-of-sardool-sikandar-start

PunjabKesari, Preparations for last visit of 'Sardool Sikandar'

यह भी पढ़ें: भारत-पाक बॉर्डर से ‘10 करोड़ की हैरोइन बरामद’

उनकी अंतिम यात्रा में पंजाब इंडस्ट्री के अदाकारों, गायकों सहित अन्य कई गणमान्यों का आना जारी रहा। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए गायक बब्बू मान सहित सिकंदर के रिश्तेदार, दोस्त भी इस यात्रा में शामिल हुए व उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। 

PunjabKesari, Preparations for last visit of 'Sardool Sikandar'

PunjabKesari, last-visit-of-sardool-sikandar start

यह भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में लगी आग, गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप अग्नि भेंट

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त और पंजाबी गायकी के बाबा बोहड़ के रूप में जाने जाते पिछले चार दशकों से पंजाबियत की सेवा कर रहे प्रसिद्ध कलाकार सरदूल सिकंदर ने बुधवार को इस संसार को अलविदा कह दिया था। सरदूल सिकंदर पिछले डेढ़ महीने से मोहाली के फेज-8 में स्थित फोर्टिस अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे थे। उनकी मौत से पंजाबी इंडस्ट्री और आम जनता में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं परिवार को उनकी मौत का गहरा सदमा लगा है।

PunjabKesari, Preparations for last visit of 'Sardool Sikandar'

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News