जालंधर में देर रात फायरिंग, पारिवारिक विवाद के चलते चली गोलियां
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 11:26 PM (IST)

जालंधर (महेश) : शहर में देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि भगवान वाल्मीकि गेट के नजदीक जातिसूचक शब्द कहने पर पैदा हुए हंगामे के बीच गोलियां चली हैं। गोलियां चलाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नं. 2 के प्रभारी एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर छानबीन जारी है। एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह का कहना है कि पुलिस के पास हंगामा होने की सूचना मिली थी, लेकिन घटना दौरान फायरिंग हुई है, इस बारे अभी पुष्टि नहीं की गई है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कुछ युवकों ने विवाद के चलते गोलियां चलाई हैं।
घटना की जांच कर रहे एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह का कहना है कि जांच करने पर गोली चलने वाली कोई भी बात सामने नहीं आई है और न ही घटनास्थल पर किसी गोली को खोल बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है, जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने जातिसूचक शब्द कहने पर पुलिस को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर आरोपियों के खिलाफ पर्चा न दर्ज किया गया तो वे कल वह ज्योति चौक में धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा