फगवाड़ा में देर रात चली गोलियां, फैली दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 12:25 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा)- फगवाड़ा में गौशाला रोड पर देर रात फायरिंग होने की सनसनीखेज सूचना मिली है। शहर के घनी आबादी वाले इलाके में गौशाला रोड पर फायरिंग किए जाने के बाद लोगों में भारी दहशत और डर व्याप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि फायरिंग क्यों हुई है और इसके पीछे क्या कारण रहे हैं? 

उधर, फगवाड़ा में फायरिंग होने की सूचना मिलते ही थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और पूरे मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। गौशाला रोड पर हुई फायरिंग में किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन एक दुकानदार कह रहा है कि उस पर गोलियां चलाई गई हैं?

पंजाब केसरी के इस संवाददाता से देर रात बातचीत करते हुए डीएसपी पलविंदर सिंह ने बताया कि इलाके में दो फायर हुए हैं और पुलिस द्वारा संबंधित आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कानून के तहत पुलिस कार्रवाई को सख्ती से पूरा किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक फगवाड़ा पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News