फगवाड़ा में देर रात चली गोलियां, फैली दहशत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 12:25 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा)- फगवाड़ा में गौशाला रोड पर देर रात फायरिंग होने की सनसनीखेज सूचना मिली है। शहर के घनी आबादी वाले इलाके में गौशाला रोड पर फायरिंग किए जाने के बाद लोगों में भारी दहशत और डर व्याप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि फायरिंग क्यों हुई है और इसके पीछे क्या कारण रहे हैं?
उधर, फगवाड़ा में फायरिंग होने की सूचना मिलते ही थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और पूरे मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। गौशाला रोड पर हुई फायरिंग में किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन एक दुकानदार कह रहा है कि उस पर गोलियां चलाई गई हैं?
पंजाब केसरी के इस संवाददाता से देर रात बातचीत करते हुए डीएसपी पलविंदर सिंह ने बताया कि इलाके में दो फायर हुए हैं और पुलिस द्वारा संबंधित आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कानून के तहत पुलिस कार्रवाई को सख्ती से पूरा किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक फगवाड़ा पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस की जांच जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
मैंने इसे खत्म कर दिया है, आओ और ले जाओ...'', 8 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर ससुराल में किया फोन

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

कोविड-19 : गुजरात में 599, जम्मू-कश्मीर में 563, पुडुचेरी में 77 और नगालैंड में चार मामले मिले

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया

Janmashtami 2022: इस दिन जरूर घर लाएं ये चीज़, रूके हुए कार्य होंगे पूरे