"4 फुट टिड्डा जेहा Lawrence Bishnoi... " कांग्रेस नेता ने बनाई Gangster की रेल, मामला भड़का

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 02:29 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मशहूर गैंगस्टर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हुए हमले की गुरसिमरन मंड ने सख्त  शब्दों में निंदा की है। दरअससल, गिप्पी के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप द्वारा ली गई है, जिसे मंड द्वारा खरी-खरी सुनाई गई है। एक इंटरव्यू में मंड ने कहा कि जेहड़ा 4 फुट टिड्डा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है, वह बिश्नोई खानदान को बदनाम कर रहा है। 

बता दें कि गत दिवस ने गिप्पी ने घर पर हुई फायरिंग की पुष्टि करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस की पोस्ट पर हैरानी जाहिर की थी। गिप्पी ने कहा था कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। हमलावरों ने 4 गोलियां चलाई, जो उनकी गाड़ी और गैरेज पर लगीं।  

हालांकि किसी भी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा।  लॉरेंस बिश्नोई से आज तक कभी बात नहीं हुई और न ही उन्हें वह जानते है। साथ ही गिप्पी ने सलमान खान के साथ दोस्ती का इंकार करते हुए कहा कि बिग ब़ॉस में थे तब उनकी मुलाकात हुई थी। गिप्पी ने कहा कि फायरिंग के दौरान वह घर पर नहीं थे। बता दें कि शनिवार को गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा के वैंकुवर के व्हाइट रॉक एरिया में बंगले पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News