ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ वकीलों ने लगाया धरना, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 01:06 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर):  पिछले कई दिनों से अमृतसर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जाम लगने के कारण ट्रैफिक को सुचारू चलाने के लिए लगातार टीमें गठित करके नाकेबंदी करके संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की और वहीं बहुत सारे वाहनों के चालान भी काटे गए।  इन चालानों से लगभग  अमृतसर शहर निवासी परेशान नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर अमृतसर बार एसोसिएशन के वकीलों ने अमृतसर जिला अदालत के बाहर प्रदर्शन करके ट्रैफिक पुलिस खिलाफ नारेबाजी की गई। पत्रकारों से बातचीत करते बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप सैनी ने बताया कि पिछले कई दिनों से  ट्रैफिक पुलिस चलान काटने में लगी हुई है।  

इससे जहां शहरवासियों को परेशानी हो रही है वहीं जिला कोर्ट के कई वकीलों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रदीप सैनी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का एक ही बयान सामने आता है कि उन्हें रोजाना 500 चलान काटने है जिस करके पुलिस लगातार चलान काट रही है। उन्होंने कहा कि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह बहुत अच्छे अधिकारी हैं लेकिन अन्य पुलिस कर्मचारी उनकी छवि खराब कर रहे हैं । उन्होंने चेतावनी देते हुआ कहा कि कि जब तक ट्रैफिक पुलिस इसी तरह से गुंडागर्दी करती रहेगी उतनी देर तक वकीलों की बार एसोसिएशन इसी तरह धरना-प्रदर्शन करती रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News