इस अकाली नेता के घर एकत्रित हुए नेता, पार्टी को फिर से कायम करने की बनाई रणनीति

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 09:31 AM (IST)

अमृतसर (छीना): अमृतसर साहिब में गुरु के बाग के मोर्चे की शताब्दी के बाद अकाली दल के सीनियर नेता रविकर्ण सिंह काहलों के घर पर बैठकर अकाली दल को मजबूत करने के लिए पंथ की चढ़ती कला के लिए विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान अकाली दल को फिर से कायम करने की रणनीति भी बनाई गई।

सभी नेताओं की राय है कि इकट्ठे होकर सुखबीर सिंह बादल से मिला जाए व अकाली दल के मौजूदा हालातों पर गंभीरता से बातचीत की जाए। साथ ही पंथ को इकट्ठा करने व अकाली दल को संकट से निकालने पर विचार-विमर्श किया गया।सभी नेताओं की राय थी कि सिख पंथ की धार्मिक शख्सियतों, विद्वानों, बुद्धिजीवी और पंथ दॢदयों को सुखबीर बादल के साथ मिलकर जो समूह वर्करों की भावनाएं हैं, उसके अनुसार अकाली दल को फिर से कायम किया जाए। 

इस मौके पर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, चरणजीत सिंह अटवाल, जगमीत सिंह बराड़, मनप्रीत सिंह, गुरप्रताप सिंह वडाला, भाई मनजीत सिंह, अमरपाल सिंह बोनी, संता सिंह, इंद्रइकबाल सिंह अटवाल, करनैल सिंह पंजोली, जगजीत सिंह कोहली, रवि करन सिंह काहलों उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News