Big News: इस मशहूर Punjabi Singer की जान को खतरा, Live होकर कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 09:34 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी संगीत जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। किसान आंदोलन दौरान "किसान एंथम" गाने वाले पंजाबी गायक श्री बराड़ को जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
उक्त जानकारी श्री बराड़ ने खुद लाइव होकर दी है, जिसमें उन्होंने कई राजनेताओं पर भी आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकता कि मैं अपनी जिंदगी में किन-किन चीजों को सह रहा हूं.. किसान आंदोलन दौरान बहुत कुछ देखा और कई गुंडो के फोन आते थे और राजनेताओं से धमकियां मिलती थी.. जिनसे बचने के लिए पैसे देता हूं ।
पंजाब के हक में बोलने का ये सिला मिल रहा है, इससे अच्छा कि मैं अपना जीवन खत्म कर लूं। श्री बराड़ ने कहा कि जब मैंने "बेड़ियां" गाना निकाला तो उसके बाद भी मुझे बहुत कुछ कहा गया। बराड़ ने कहा कि आप हजार कलम मेरे खिलाफ चला लो, आपके पास एक ही हल है, आप मुझे किसी से गोली मरवा दो, मैं उस दिन टिक जाऊंगा, नहीं तो अपनी एक कलम से आपकी सभी की नींद उड़ा कर रखूंगा.. मैं पंजाब का दिया खाता हूं... पंजाब के लोगों को सब पता है।